चुनावी हलचल… सीटों के आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

चुनावी हलचल... सीटों के आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही जनसंपर्क अभियान हुआ तेज


मनमाफिक आरक्षण न होने पर डमी प्रत्याशी की तलाश तेज
सुल्तानपुर/बल्दीराय।
प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर ग्राम पंचायत सीटों के आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही सभी प्रत्याशियों ने अपना- अपना जनसंपर्क तेज कर दिया। हालांकि कुछ सीटों पर मनमाफिक आरक्षण न होने से या विशेष वर्ग के लिए आरक्षित होने से कुछ लोगों को निराशा जरूर हुई है। ऐसे में डमी प्रत्याशी की तलाश तेज हो गई है। डमी के रूप में ऐसे प्रत्याशी की तलाश की जा रही है जो सिर्फ मुहर बनकर रह जाए। बल्दीराय ब्लॉक की ग्राम पंचायत फत्तेपुर से प्रधान पद प्रत्याशी उदय भान मौर्य ने अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है।इस सीट पर अभी तक दूसरा कोई प्रत्याशी खुलकर सामने नहीं आया है। बता दें कि फत्तेपुर ग्राम पंचायत सीट पहली बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले रंगवा, लौंगी का पुरवा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क कर घर- घर जाकर सम्मानित जनों से समर्थन देने की अपील की। शिक्षित, युवा व नये प्रत्याशी को लेकर लोगों में इस बार जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। सर्व समाज के लोग साथ देने का भरोसा दे रहे हैं। जन संपर्क में मुख्य रूप से शिवनाथ पांडेय, सुशील उर्फ गोली शुक्ला, सोनू पांडेय, अहमद अली, विपिन तिवारी, इसराइल, बब्बू, जग्गू, राम भरोसे, जगदीश, सराफत, इमरान आदि समर्थकों ने सहयोग किया।

Spread the love