जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने कच्ची शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने कच्ची शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फलैदा गांव के समीप जंगलों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने गुरुवार रात गांव फलैदा खादर के जंगल में बनी फैक्ट्री पर छापा मारा गया। जहां फैक्ट्री में मौजूद लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। लेकिन इस दौरान पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। जिसकी पहचान गांव माला सिंह फार्म, थाना चांदहट, जिला पलवल हरियाणा निवासी बिंदर के रूप में हुई। फैक्ट्री से 52 लीटर (अपमिश्रित) कच्ची तैयार शराब, करीब 15 किलो यूरिया, 10 गुड़, 300 ग्राम नौशादर बरामद किया हैं। साथ ही कच्ची शराब बनाने में काम आने वाला करीब पांच सौ लीटर लहन (कच्चा माल), भट्टी, व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

Spread the love