सेन्ट जोसेफ स्कूल की शालिनी रंजन ने आईएससी बोर्ड बारहवीं में किया जिला टॉप

 

-सेन्ट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

-स्कूल के प्रिंसिपल फादर अल्विन पिन्टो ने बच्चों को मिठाई खिलाकर किया उत्साहवर्धन

ग्रेटर नोएडा। आईएससी बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित जिसमें सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम में ओवर ऑल शालिनी रंजन विज्ञान वर्ग में 98.5 प्रतिशत अंक साथ जिले में टॉप किया, दूसरे स्थान पर आयुषी, राधिका सिंह, श्नेहा उपाध्याय का 96.25 प्रतिशत रहा, वंशिका पाण्डेय 95.75 प्रतिशत अंक रहा। कामर्स वर्ग में आयुषी अग्रवाल 96 प्रतिशत, अनुष्का कुमारी-92.5 प्रतिशत, एन रेवा 89.75 प्रतिशत व कला वर्ग में आरती भाटी 97 प्रतिशत, संस्कृति दीक्षित-93.5 प्रतिशत और रीया नागर ने 92.5 प्रतिशत अंक हासिल  किया। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों का आभार प्रकट किया। सेन्ट जोसेफ स्कूल में कुल 150 बच्चे बैठे थे जिसमें सभी पास हो गए। 80 प्रतिशत से अधिक 48 बच्चे,60-80 प्रतिशत 74 बच्चे, 50-60 प्रतिशत 26 व 40-50 प्रतिशत 2 बच्चों का रहा।

Shalini Ranjan of St. Joseph's School did district top in ISC Board XII

सेन्ट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा टॉप टेन की सूची

1-शालिनी रंजन-98.5 प्रतिशत अंक

2-आरती भाटी-97 प्रतिशत अंक

3-आयुषी जैन-96.25 प्रतिशत अंक

3-राधिका सिंह-96.25 प्रतिशत अंक

3-श्नेहा उपाध्याय-96.25 प्रतिशत अंक

4-आयुषी अग्रवाल-96 प्रतिशत अंक

5-वंशिका पाण्डेय-95.75 प्रतिशत अंक

6-विधि जिन्दल-95.25 प्रतिशत अंक

7-मिनाक्षी एस.नायर-94.5 प्रतिशत अंक

8-संस्कृति दीक्षित-93.5 प्रतिशत अंक

9-आर्यन कुमार-93.25 प्रतिशत अंक

10-ईशान भार्गव-93 प्रतिशत अंक

Shalini Ranjan of St. Joseph's School did district top in ISC Board XII

Spread the love