सड़क पर मिला मोबाइल लौटाने पर दुकानदार की हुई पिटाई

सड़क पर मिला मोबाइल लौटाने पर दुकानदार की हुई पिटाई

रबूपुरा। सड़क पर पड़ा मिला मोबाइल लौटाने की कीमत पीड़ित को मार खाकर चुकानी पड़ी। घटना को देख नेकी कर और जूते खा वाली कहावत एकदम सटीक साबित हो रही है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार कस्बे के मोहल्लाआजाद नगर निवासी दुकानदार रिजवान को शनिवार सुबह सड़क पर एक कीमती मोबाइल पड़ा हुआ मिला। रिजवान ने मोबाइल को सुरक्षित लाकर अपनी दुकान पर रख लिया और पडोसी दुकानदारों को भी मोबाइल के संबंध में जानकारी दी ताकि जिस व्यक्ति का मोबाइल है उस तक सुरक्षित पहुंच सके। बताया जाता है सुबह 10बजे मोबाइल वाले व्यक्ति की कॉल आई और रिजवान ने मोबाइल फोन व अपनी दुकान के बारे में सही जानकारी दे दी। इसके बाद पड़ोसी गांव निवासी एक युवक रिजवान की दुकान पर आया और मोबाइल लेकर चला गया। आरोप है कि जिसके कुछ ही देर बाद उक्त युवक दो बाइकों पर सवार होकर अपने अन्य चार पांच साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और रिजवान के साथ अभद्रता और मारपीट करते उसकी दुकान का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस को दे दी गई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love