आईईसी कालेज में आईबीएम द्वारा स्कीलबिल्ड कार्यशाला का आयोजन

आईईसी कालेज में आईबीएम द्वारा स्कीलबिल्ड कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। आईईसी कॉलेज में मल्टीनेशनल कंपनी आईबीएम के सहयोग से आईबीएम स्कीलबिल्ड की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कंपनी की प्रतिनिधि अनुभुति जायसवाल तथा रशिका चौरसिया ने छात्रों को प्रभावशाली रिज्यूमें बनाने तथा साक्षात्कार के दौरान की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अधिकांश छात्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रिज्यूमें जिस पर किसी भी कंपनी की पूरी चयन प्रक्रिया निर्भर करती है को नजरंदाज कर देते है जिसके कारण दिग्गज छात्र भी अच्छे अवसर से वंचित रह जाते है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को आईबीएम की सीएसआर कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे ऑनलाईन सर्टिफिकेट कार्यक्रम से छात्रों को अवगत भी कराया।
Skillbuild workshop organized by IBM at IEC College
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. शरद माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान द्वारा आईबीएम के साथ करार किय गया है, जिसके तहत संस्थान के सभी छात्र 7500 से अधिक आईबीएम आनलाईन सर्टिफिकेट निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं, जिसको करने से बडी कंपनिया जैसे गूगल, माइक्रोसाफ्ट, फेसबुक तथा अन्य मल्टीनेशनल कंपनिया अच्छे सैलरी पैकेज देने को तैयार रहती हैं। संस्थान के डीन एकेडमिक्स डा. बी. शरण ने आईबीएम स्कीलबिल्ड कंपनी के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा छात्रों से ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेशन अर्जित करने की अपील भी की। इस अवसर संस्थान के मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनय गुप्ता, मैनजमेंट विभागाध्यक्ष डा. शक्ति प्रकाश तथा भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Spread the love