बोधितरु स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने मजदूर दिवस पर दिया मानवता का संदेश

Small children of Bodhitru School gave the message of humanity on Labor Day

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क वन में स्थित बोधि  इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें-नन्हे बच्चों ने मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अपने विद्यालय के ड्राइवरों ,दीदी, भैया, माली, गार्ड आदि सभी को छोटे-छोटे उपहार देकर मानवता का प्रमाण दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने कोमल हाथों से सुंदर-सुंदर कार्ड्स बनाकर उनको भेंट किए। वह सभी लोग अपने प्रति बच्चों के इस प्यार से आत्म विभोर हो गए। प्रधानाचार्या  रीना गुप्ता ने अपने छात्रों को मानवता का एक नया अध्याय पढ़ाया और बच्चों को समझाया कि ये सब लोग ही स्कूल की साफ सफाई में, आपको स्कूल लाने ले जाने में और आपके स्कूल को सुरक्षित रखने में हमारा साथ देते हैं।  प्रधानाचार्या रीना गुप्ता ने अभिभावकों का हार्दिक दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने सभी मजदूरों के लिए बच्चों को छोटे-छोटे उपहार देकर भेजा और स्कूल का सहयोग दिया।

किसी ने बहुत सही कहा है —–

अगर जहां में मजदूरों का।

नामोनिशान ना होता।

फिर ना तो हवा महल

ना ही ताजमहल होता।

Spread the love