युनाइटेड कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में स्पन्दन कार्यक्रम,विद्यार्थियों को मिला अवसर

Spandana program in the journalism department of United College, students got opportunity

ग्रेटर नोएडा।  युनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा के बीजेएमसी विभाग द्वारा “स्पन्दन 2022” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्रों के हुनर को तराशना, उनके अंदर के छिपी हुई क्रियात्मकता और विशेषज्ञता का दर्शन करना तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना। रेडियो रेड ऍफ़ एम्, दिल्ली के असिस्टेंट प्रोग्राममिंग हेड, अब्बाश हैदर ने छात्रों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से खुद को तराशने पर जोर दिया क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत प्रतियोगिता है। नैना यादव, प्रिंसिपल कॉरेस्पॉंडेंट, टाइम्स नेटवर्क, दिल्ली ने छात्रों को विभिन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने  पोएट्री, डिबेट, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, स्क्रिप्ट राइटिंग, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, कॉलेज मेकिंग, जस्ट ऐ मिनट- 60 सेकंड ऑफ़ फ्रेम आदि अनेक गतिविधियों में भाग लिया। उत्सव मिश्रा, वीडियो एडिटर, लल्लनटॉप, इंडिया टुडे ग्रुप, दिल्ली ने छात्रों  को अपने जीवन में किसी न किसी व्यक्ति को आदर्श बनाने को कहा। यूजीआई चेयरमैन गिरधर गोपाल गुलाटी, यूजीआई की सीईओ मोना गुलाटी, यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीईआर प्राचार्य डॉ. अनिल यादव, साक्षी किचलू, मोहित कुमार, दिलीप कुमार, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. प्रतिभा गोस्वामी, दीपक सिंह भदौरिया, मानसी सक्सेना, मोनिका शर्मा, आशु गुप्ता, श्वेता गुप्ता, पी.के. शर्मा, अभिलाषा सिंह, अनिल शर्मा, समीर अस्थाना और अन्य उपस्थित थे।

Spread the love