मंगलमय संस्थान में शिक्षक स्टॉफ के बीच स्पोटर्स मीट का हुआ आयोजन

मंगलमय संस्थान में शिक्षक स्टॉफ के बीच स्पोटर्स मीट का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान में गत वर्ष की भांति स्टॉफ स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने फीता काटकर किया। मंगलमय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे किक्रेट, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, टग ऑफ वॉर व म्यूजिकल चेयर को शामिल किया गया। कार्यक्रम में सभी स्टॉफ ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। संस्थान के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने बताया कि संस्थान पिछले कई वर्षों से हर वर्ष के अन्तिम दिन इस कार्यक्रम का आयोजन करता है जिससे संस्थान के सभी कर्मचारी एक दूसरे के साथ सामंजस्य बढ़ा सके। सभी खेलों के लिये अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और स्टॉफ ने चार टीमों में बटकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

Sports meet was organized among the teacher staff in Mangalmay Sansthan

क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच डॉ. राजकुमार की प्रबंधन विभाग टीम व ओमेन्द्र कुमार की गैर शिक्षण विभाग टीम के बीच हुआ। जिसमें गैर शिक्षण विभाग टीम विजेता हुई। टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में फाइनल मैच अमित श्रीवास्तव की एडमिशन टीम व अश्विनी बारा की गैर शिक्षण विभाग टीम के बीच हुआ। जिसमें एडमिशन टीम विजेता हुई। लेमन रेस में प्रबंधन विभाग टीम की अनिता नोतानी विजेता बनी।

Sports meet was organized among the teacher staff in Mangalmay Sansthan

थ्री लेग रेस में गैर शिक्षण विभाग टीम की मिस गीतिका धवन और प्रीती पांडे की जोड़ी ने जीत हासिल की। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता इंजीनियरिंग विभाग की नीतू राजपूत रही। संस्थान के निदेशक अरूण राणा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कार्यक्रम को मनोरंजनमय बनाने के लिये सभी स्टॉफ का धन्यवाद किया। अन्त में संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल व वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर डॉ. यशपाल सिंह, डीन प्रो. हरीष भाटिया, एजुकेशन विभाग के प्रिसिंपल डॉ. मनोज सिंह, बीसीए विभाग के हेड अभय एन त्रिपाठी व एडमिशन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अमित श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Spread the love