एकेटीयू जोनल खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

एकेटीयू जोनल खेल उत्सव में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

-प्रतियोगिता में 20 कॉलेजों से 1200 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ की तरफ से दो द्विवसीय जोनल लेवल खेल उत्सव का आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय उत्सव का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक बी.के. शर्मा ने किया। उसके उपरांत 20 कॉलेजों से आये लगभग 1200 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय गान गाकर खेलों का शुभारम्भ किया गया। पहले दिन एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबलटेनिस, खो खो एवं शतरंज खेलें का आयोजन हुआ। जिसमें शार्टपुट प्रतियोगता में छात्र कैटेगिरी में आर्यन.जे. एस. एस. कॉलेज को प्रथम स्थान, सुरज.जी.एल. बजाज को द्वितीय स्थान,राज भाटी आईटी एस को तृतीय स्थान,शार्टपुट, छात्राओं योक्ता.जी एल बजाज को प्रथम स्थान, अंजली आईटी एस को द्वितीय स्थान,दियांशी.जे एस.एस. को तृतीय स्थान।
Students enthusiastically participated in AKTU Zonal Sports Festival
भाला फेंकने सुरज जी. एल. बजाज को प्रथम स्थान, राम.जी एल बजाज को द्वितीय स्थान,बलराज.आईटी एस को तृतीय स्थान, लम्बी कूद छात्र कैटेगिरी मे र्हष.जी एल बजाज को प्रथम स्थान, उत्कर्ष.एन आईटी को द्वितीय स्थान,प्रणव.आईटी एस को तृतीय स्थान टेबल टेनिस, छात्राओं जे.एस. एस.प्रथम स्थान, एन आईटी इंजी. द्वितीय स्थान, एन आईटी फार्मेसी तृतीय स्थान,1500मी. दौड़ छात्र कैटेगिरी में नितिन आईटीएस को प्रथम स्थान, जयवीर आईटीएस को द्वितीय स्थान, विशाल एल बजाज को तृतीय स्थान, 800मी. दौड़ छात्र कटेगिरी में अभिषेक.जेएस एस को प्रथम स्थान, हैप्पी. जीएनआइटी को द्वितीय स्थान,संदीप.आईटी एस को तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समन्वयक एवं सहायक प्रो. आगा ए. हुसैन और पीटीआई नितिन तोगड़ ने बताया कि खेल उत्सव के पहले दिन का आयोजन सफल रहा।

Spread the love