जीएन समूह में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से रूबरू हुए छात्र

जीएन समूह में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स से रूबरू हुए छात्र

ग्रेटर नोएडा। जीएन समूह के सानिध्य में जीएनआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसका विषय “ डिजिटल परिवर्तन-उद्योग और समाज के लिए मूल्यवर्धन (ए.आई, ए.एम, आई.ओ.टी, ब्लॉक चेन का अनुप्रयोग)” को समझना था।
Students exposed to Artificial Intelligence, Internet of Things in GN Group
प्रो. डॉ.सुरेश कुमार शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष, आईआईएमएम ने जी.एन. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स, ग्रेटर नोएडा के छात्रों को “डिजिटल परिवर्तन-उद्योग और समाज के लिए मूल्यवर्धन” के विषय पर आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का दैनिक जीवन में और विभिन्न उद्योगों में प्रयोग सम्बन्धी और ब्लॉक चैन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस वार्ता सत्र के माध्यम से सभी छात्रों के प्रासंगिक प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस दौरान जी.एन. ग्रुप, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता और जी.एन. ग्रुप, ग्रेटर नोएडा के सामान्य निदेशक डॉ.शरद अग्रवाल, डॉ. नर्मदा, डॉ. रूचि जैन, डॉ. हरेंद्र नागर, जी.एन.आई.टी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा के प्रो. दीपशिखा, प्रो. विकास,प्रो. दीपक, प्रो. नेहा उपस्थित थे।

Spread the love