हाईटेंशन लाइन का पोल टूटने से आपूर्ति ठप

हाईटेंशन लाइन का पोल टूटने से आपूर्ति ठप

रबूपुरा। पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली का आंख मिचौली ने समस्या बढ़ा रखी है ऊपर से तेज गति वाहनों का विधुत पोलों से टकराव भी खतरा बना हुआ है। एक डंफर के हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराने के कारण मंगलवार को करीब 12 घन्टे तक आपूर्ति ठप पड़ गई। हालांकि बाद में इसे सुचारू कर दिया गया। विधुत कर्मचारियों के मुताबिक बीती रात कस्बा झाझर के समीप डंफर ने विधुत पोल में टक्कर मार दी। जिससे टूटने से 33केवीए लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। दोपहर तक लाइट नहीं आने पर लोग विधुत उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन मिलाते रहे लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विभागीय अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की गई। सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने मौके पर जाकर नया पोल लगते हुए लाइन को दुरस्त किया तब जाकर दोपहर बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। वहीं बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी गांव महमदपुर के पास डंफर ने एक पोल तोड़ दिया था। जिससे करीब 18 घन्टे बाद क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। लोगों का कहना है कि वाहनों से विधुत पोल टूटने पर विभाग द्वारा इनके खिलाफ शिकायत नहीं करना अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।

Spread the love