दहेज व कर्ज मुक्त समाज बनाने के लिए स्व. करोड़ी सिंह बैंसला को दी  श्रद्धांजलि

To create a dowry and debt free society. Tribute paid to Karori Singh Bainsla

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान परी चौक ग्रेटर नोएडा पर दहेज एक अभिशाप संगठन के आह्वान पर जननायक स्वर्गीय कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध सामाजिक गणमान्य लोग शामिल हुए। शोक सभा में शिरोमणि स्वर्गीय कर्नल को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहेब ने जो सपना देखा था। मेरा समाज शिक्षित हो कर्जा मुक्त हो दहेज मुक्त हो व फिजूलखर्ची समाप्त होनी चाहिए, इन सब बातों पर अमल करने हेतू उनके चित्र के सामने संकल्प लिया कि हम सभी उन्हीं के पदचिन्हो पर चलकर उनके सपने को साकार करने का काम करेगें। संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर एक निर्णय लिया कि हम आने वाली 15 मई दिन रविवार को ग्रेटर नोएडा मे आदर्श विवाह सम्मान समारोह में जो बिना दहेज की शादी करने का संकल्प लेगें व जिन परिवारों बिना दहेज के शादियां की है सभी को स्मृति चिन्ह व शोल उढाकर सम्मानित करेगे।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बहन  निर्मला डेढा ने कहा कि फिजूलखर्ची व दिखावे के चक्कर में हमारा गुर्जर समाज बर्बाद हो रहा है तथा ममता भाटी ने कहा कर्नल साहब का सपना था कि मेरा समाज कर्ज मुक्त हो पर आज समाज में दहेज लेना देना अपनी शान समझते हैं। कर्जा लेने से भी नहीं चुकते है। संगठन के सदस्य सोबिनदर कसाना ने कहा दहेज जैसे राक्षस को समाप्त करने के लिए हम पूरे  एनसीआर मे गाँव-गाँव जागकर अपने समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। इस मौके पर मास्टर मनमिनदर भाटी, अजय पहलवान, पुनित नागर, हेमचन्द नागर ,रवि,प्रवीण भारती, योगी भाटी,गीता नागर आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love