आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज औस्तवाल

TPF national president Pankaj Austwal met RSS chief Mohan Bhagwat

-टीपीफ सीए द्वारा तैयार प्री बजट की प्रति प्रस्तुतकर की चर्चा
मुम्बई/नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रिं. एल.एन. वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट डेवलपमेन्ट एण्ड रिसर्च,लखमसी नापू रोड माटुंगा सेन्ट्रल ईस्ट मुम्बई में परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के उद्यमी शामिल हुए, जिसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागत ने उद्यमियों को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम(टीपीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी औस्तवालभी शामिल हुए। पंकज जी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन राव भागवत से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 2000 से अधिक सीए के द्वारा तैयार की गयी प्री बजट मेमोरंडम की कॉपी, जिसे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी से मिलकर केन्द्रीय बजट के लिए सुझाव दिए थे उसकी प्रति भागवत जी को सौंपी। इस दौरान मोहन भागवत जी ने उद्यमियों से चर्चा करते हुए आचार्य महाश्रमण जी और आचार्य महाप्रज्ञ के बारे में जानकारी दी और आध्यात्मिक मुद्दे पर चर्चा की।

Spread the love