ग्रामीणों ने ट्रान्सफार्मर बदलने के एवज में पैसा मांगने का लगया आरोप

Executive Engineer ordered action in the matter of demanding bribe in lieu of transformer replacement

रबूपुरा। गांव में विगत एक माह से खराब पड़े विधुत ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में कर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई से हताश ग्रामीणों में पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। गांव फलैदा निवासी सुमित, रविन्द्र, धर्मी, रामवीर, संदीप, मनीराम, दीपक आदि का आरोप है कि उनके पड़ोस में लगा विधुत ट्रांसफार्मर पिछले एक माह से खराब पड़ा हुआ है। जिसे बदलने की एवज में कर्मचारियों द्वारा 5 हजार रुपये की मांग की जा रही है। आरोप है उपभोक्ताओं के असमर्थता जताने पर उन्हें विभिन्न प्रकार की धमकी दी जाती हैं तथा लाइनमैन रुपये नहीं मिलने ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने व कहीं भी शिकायत करने की धमकी देते हुए गाली गलौज पर उतारू हो जाता है।

मामले की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से किये जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते ग्रामीणों में रोष है तथा हताश होकर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। उधर उपखंड अधिकारी शंकर प्रसाद का कहना है की मामला उनकी जानकारी नहीं हैं। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love