साइकिल रैली निकालकर प्लास्टिक के प्रति स्वैग समूह की महिलाओं ने किया जागरुक

Women of Swag group made aware of plastic by taking out cycle rally

ग्रेटर नोएडा। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्रेनो वेस्ट में स्वैग समूह ने साइकिल रैली निकालकर जागरुक किया। इस कार्यक्रम में स्वैग समूह के एडमिन बरनाली महेला, भावना गौर व डॉक्टर अभिरुचि सिंगाही ने अनुराग साइकिल ग्रेनो वेस्ट का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सभी महिला राइडर्स एक मूर्ति के चौक के पास इकट्ठे होने के उपरांत, वहां से डी पार्क की तरफ गए और वहां से वापसी में सभी ने अनुराग साइकिल पर अपनी यात्रा को पूर्ण किया।

“आखिर सब मिलकर बढ़ाएंगे हाथ

तभी तो होगा हमारे नोएडा का विकास”

ततपश्चात 1 साल से प्लास्टिक हटाओ अभियान “सेव मदर अर्थ मिशन” से जुड़ी मिस कीर्ती गहलोत को बुलाया गया था। उन्होंने प्लास्टिक को अपनी जिंदगी से कैसे दूर करें तो कैसे हम इस धरती मां को प्लास्टिक मुक्त करें उसके बारे में बताया।

कीर्ति गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्लास्टिक से होने वाली गम्भीर बीमारियों और पर्यावरण नुकसान के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में शहर को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक पर रोक लगाने का भी दृढ़ संकल्प लिया ।

Women of Swag group made aware of plastic by taking out cycle rally

इस अवसर पर डॉक्टर प्रिया मित्तल भी मौजूद थीं जो पोषण विशेषज्ञ हैं। उन्होंने साइकिल रैली के बाद सुबह 6 बजे महिलाओं को सम्बोधित कर आहार और पोषण सम्बन्धी जानकारी दी व अपने शरीर की उचित देखभाल, आहार में क्या शामिल करें, आहार के फायदे नुकसान व सन्तुलित आहार पर चर्चा की। स्वैग समूह की अध्यक्ष भावना गौर ने कहा कि 5 जून पर्यावरण दिवस अवश्य था लेकिन पेड़ लगाने का उचित समय नहीं था।

Women of Swag group made aware of plastic by taking out cycle rally

सभी महिला पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर स्वच्छ नोएडा के साथ हरित नोएडा भी परचम लहराया और इस उपलक्ष्य पर धरती माँ के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए नीम, बेल, तुलसी, एलोवेरा जैसे औषधियुक्त पौधों का वृक्षारोपण किया । उसके उपरांत सभी महिला राइडर्स को जिन्होंने आज की राइड में भाग लिया था। उन सब को सर्टिफिकेट और मेडल अनुराग साइकिल की तरफ से दिए गए। और उसके उपरांत जो स्लो रेस के पहले तीन विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। उसके उपरांत सभी उपलब्ध स्वैग राइडर्स ,बच्चे और बुजुर्ग महिलाओ का अहम योगदान रहा , जिन्होंने आज के कार्यक्रम में भाग लिया था। प्लास्टिक मुक्त अभियान में भाग लेने वाले सभी लोगों के हम दिल से आभारी हैं।

 

Spread the love