कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के नौनिहालों ने किया पौधारोपण, एक हजार पौधे लगाने का संकल्प

Youngsters of Kaushalya World School planted saplings, resolved to plant one thousand saplings

ग्रेटर नोएडा। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सोसायटियों में जाकर पौधारोपण किया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में समय समय पर पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों को जागरूक करने के लिए छात्रों से अनेक प्रकार के क्रिया कलाप आयोजित कराए जाते रहे हैं। जैसे पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता वृक्षारोपण आदि। विद्यालय आगामी पृथ्वी दिवस तक एक हजार पौधे लगाने हेतु कृत्संकल्प है। इसी क्रम में कक्षा एक और दो के छात्र पौधारोपण हेतु ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 और आर डब्ल्यूए प्रेसिडेंट जीत सिंह सहित अनेक स्थानों पर गए और सोसायटी में पौधारोपण किया। छात्रों के साथ विद्यालय के अध्यापकों एवं वरिष्ठ कर्मचारियों का एक दल भी मौजूद था। जिनमें शिवानी जोशी और आदिल खान सहित अनेक अध्यापक शामिल हुए। इस अवसर पर छात्र अत्यधिक उत्साहित हुए छात्रों को वृक्षों के लाभ एवं पर्यावरण सुरक्षा संबंधी अनेक महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। विद्यालय की चेयरपर्सन कुशल सिंह ने छात्रों को संदेश दिया के वे धरती माता का सम्मान करें तथा प्रकृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे धरती के स्वरूप को सुंदर बनाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लें। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली मितल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन की रक्षा प्रकृति के सुरक्षा पर निर्भर करती हैं, क्योंकि हमरे जीवन की हर वस्तु हमें प्रकृति से ही प्राप्त होती हैं। अतः हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने है और अपने आस पास को स्वच्छ और सुंदर रखना है।

Spread the love