रबूपुरा। गुरूवार को भाजपा के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने ग्रेटर नोएड़ा सैक्टर 21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी व जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों व प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली तथा इनके शीघ्र निर्माण के लिए सरकार को प्रतिवद्ध होने की बात दोहराते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सरहाना की। उन्होंने कहा कि जेवर में बनने वाले विश्वस्तरीय हवाई अड्डे से जहां प्रदेश की एक अलग पहचान बनेगी वहीं सुरक्षित सुविधाओं से भरपूर यह फिल्म सिटी भी एक बेहतर विकल्प व कोने-कोने में छुपी भावनात्मक प्रतिभाओं को समर्पित साबित होगी एवं रोजगार का भी सृजन होगा। हालांकि फिल्म सिटी प्रस्तावित होने के बाद जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी फिल्म निर्माताओं से मुलाकात करने मुम्बई पहुंचे हैं तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है और विभिन्न प्रकार के तंज कसने लगे हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि अब फिल्म जगत का गैंगों से मुक्त होने का समय आ गया है और जल्द ही फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जायेगी। प्राधिकरण जेई श्याम सुंदर ने बताया कि एयरपोर्ट व फिल्म सिटी की सारी सुविधाओं के बारे में मनोज तिवारी को अवगत कराया गया। इस दौरान जेवर एसडीएम रजनीकांत, प्राधिकरण प्रबंधक पीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक वीके त्यागी आदि मौजूद रहे।