ग्रेटर नोएडा,5 अगस्त। श्री राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में बुधवार को सेक्टर बीटा-एक में लोगों प्रसाद बाटा गया और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को बधाई देते हुए और सभी युवाओं कोई संदेश दिया गया हिंदू धर्म सनातन धर्म है राम मर्यादा जन्म जन्मांतर चलती आ रही है। राम चरित्र मानस में जीवन से जुड़े सारे प्रश्नों का उत्तर है हमें ग्रंथों को पढ़ना चाहिए। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के महासचिव उत्तर प्रदेश व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीटा-एक संदीप भाटी ने सेक्टरवासियों के साथ मिलकर खुशियां मनायी इस बैठक में प्रकाश वीर बबलू गुर्जर नीरज भाटी उदित गोयल हर्ष भाटी अवनीश भाटी शुभम मलिक निखिल भाटी आदि मौजूद रहे।
अयोध्या में भूमि पूजन व शिलान्याल, खुशी बीटा-एक में बांटी गयी मिठाइयां
