ग्रेटर नोएडा,5 अगस्त। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा श्रीराम लीला सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गुरुकुल ग्रेटर नोएडा में यज्ञ का आयोजन किया गया। महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य रविकांत दीक्षित ने बताया कि यह सभी सनातन धर्म को मानने वालों के लिए यह अत्यंत खुशी एवं हर्ष का दिन है। हम सभी के प्रयास यह होने चाहिए कि प्रभु श्रीराम के चरित्र का किंचित भी अनुकरण करें तो हमारा जीवन सार्थक सिद्ध हो सकता है। चाहे माता पिता के प्रति कर्तव्य हो या समाज के प्रति अथवा देश के प्रति हम सभी को एक साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य अथवा सेवा करनी चाहिए।
श्रीराम लीला सेवा ट्रस्ट के सदस्य वीरेंद्र एवं सुमित ने गुरुकुल में होने वाले आयोजनों में सहयोग का आश्वासन दिया कि हम सभी प्रकार से गुरुकुल में सहयोग प्रदान करेंगे। गुरुकुल के आचार्य प्रेमकांत दीक्षित ने बताया कि सामाजिक सहयोग से ही हम अपनी प्राचीन संस्कृति को जीवित पुष्पित पल्लवित कर सकते हैं। अतः हम सब को आप सभी की अत्यंत सहयोग की अपेक्षा है यज्ञ के उपरांत भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर रामलीला सेवा ट्रस्ट के सदस्य,गुरुकुल संचालन समिति के सदस्य, गुरुकुल के बटुक आदि उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष संस्थान के आचार्य पं. सम्पूर्णा नन्द ने बताया कि आज का दिन विश्व के इतिहास के पन्नों में सुवर्णाक्षरों में लिखे जाने योग्य है। आज श्रीराम लला अपने निज निवास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा, गृहारम्भ के लिए नियुक्त किया है, देश की पहचान विश्व स्तर पर होगी।