ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की अर्चना चौधरी का फाइन आर्ट में मास्टर्स के लिए इंग्लैंड के मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में चयन होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन में अर्चना चौधरी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वही इंग्लैंड यूनिवर्सिटी में अर्चना चौधरी का आर्ट्स विषय में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है सम्मानित करने का कार्यक्रम संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया> करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की रहने वाली अर्चना चौधरी पिछले लंबे समय से पढ़ाई के साथ साथ चित्रकला के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई कंपटीशन में जीत हासिल की,चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अर्चना चौधरी ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन एवं दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित कॉलेज डीएसई से फाइन आर्ट किया, उन्होंने बताया कि हाल ही में अर्चना चौधरी का फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री के लिए इंग्लैंड के मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में चयन हुआ इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में चयन होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस तरह की प्रतिभा छात्र-छात्राओं से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे कि वह क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान संस्थापक सदस्य आलोक नागर जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर हरेंद्र कसाना,राकेश नागर,राहुल गुर्जर, देवेंद्र नागर क्यामपुर, अरुण नागर राहुल शर्मा सौरभ बैंसला आदि लोग उपस्थित रहे।