ग्रेटर नोएडा,4 दिसम्बर। अर्सलाइन कान्वेन्ट स्कूल का वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया, दो दिन चले इस प्रतियोगिता में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लेते हुए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सांस्कृतिक समागम को प्रस्तुत किया।
खेल प्रतियोगिता में योगा, एरोबिक, मार्शल आर्ट जैसे कार्यक्रम फिट इंडिया के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुंजा सिंह, एसडीएम, जेवर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में सिस्टर निरुपा थी जो प्रोवेनशल सुपीरियर तथा यूएमआई शैक्षिक संस्थान की अध्यक्षा है। स्पोर्ट डे पर प्रतिभावान बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के प्रदर्शन को देखकर उपस्थित अभिभावकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।