ग्रेटर नोएडा। ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में शनिवार को सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि कुमार रणविजय सिंह एसपी ग्रामीण तथा विश्व जूनियर गोल्फ चैंपियन अर्जुन भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत तथा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदनों- एमरेल्ड, गार्नेट, सफायर और टॉपेज आदि के हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा प्रीफैक्ट्स आदि के सदस्यों का चुनाव किया गया। हेडब्याय का खिताब हर्ष नागर, हैडगर्ल का खिताब अविका सिंह को दिया गया। इस अवसर मुख्यातिथि ने सभी सदनों के छात्रों को सैशे व वैजेज पहनाकर सम्मानित किया। इसी अवसर पर कक्षा 6-12 के छात्रों को शिक्षा, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने सभी नवनियुक्त विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों व सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर गर्व है। आप सभी हमेशा इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े तथा अपने अभिभावकों, विद्यालय व राष्ट्र की गरिमा को बनाए रखें। प्रधानाचार्या ने छात्रों को हमेशा समय का सदुपयोग करने तथा जीवन की हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने की भी प्रेरणा दी। इसके साथ ही मुख्यातिथि ने भी सभी नियुक्त छात्रों को उनका कार्यभार देते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सभी अपने-अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का पालन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे तथा अपने अभिभावकों तथा विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।