अष्टमी पर निकली महाकाली की शोभायात्रा में उमड़ा जनसमूह

रबूपुरा। कस्बे में रविवार को श्री अम्बे महाकाली कमैटी के तत्वाधान में 80वीं शोभायात्रा बहुत धूमधाम से निकाली गई। जिसे देखने के लिए आस-पास के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में जिसमें बृज गोपियो का रास रचाना एवं अन्य प्रकार की झाकियां आर्कषण का केन्द्र रही। दर्शकों ने विभिन्न स्थानों पर महाकाली के रूप में सजे आठ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया तथा झांकियों पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर पंचायत चैयरमैन ठा0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कस्बे में प्रत्येक वर्ष अष्टमी के दिन करीब 80 वर्षो से श्री अम्बे महाकाली कमैटी द्वारा महाकाली की शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें महाकाली के रूप में एक स्वरूप होता था लेकिन इस बार 8 स्वरूप शामिल हुए हैं। यात्रा कच्चा तालाब श्री हनुमान मंदिर से शुरू होकर महाराणा प्रताप चैक, गाॅधी नगर, शान्ती नगर, लक्ष्मीबाई चैक से मुख्य बाजार होते हुए शोभा यात्रा का समपन्न हुई। इस मौके पर निक्कू भाटी, सतेन्द्र प्रताप सिंह, अर्जुन भाटी, दीपक भाटी, विक्रान्त भाटी, बन्टी भाटी, जीतू भाटी, राजीव शर्मा, एकांश सोनी, राहुल भाटी, अमित भाटी, अक्षय सिंह, अंशू तायल, प्रशांत ंिसह एवं सुरक्षा के मददेनजर कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *