ग्रेटर नोएडा। पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए नॉलेज पार्क स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेन्स(आईआईएफ) में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइट सिस्टम एण्ड रुलर डेवलपमेन्ट से सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन प्रो. जे.डी. अग्रवाल, प्रो. अमन अग्रवाल, प्रो. यामिनी अग्रवाल, डॉ. मंजू अग्रवाल और डॉ. के. डी. गुप्ता आईएएसआरडी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुई। इस अवसर पर प्रो. जे.डी. अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध एवं साफ सुथरा रखने के लिए पौधा रोपण करना बहुत जरुरी है, क्योंकि इन्हीं पौधों से हमें शुद्ध एवं साफ हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि आगे भी पौधारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा। के. डी. गुप्ता ने बताया कि पौधे हमें फल देने के साथ भविष्य की पीढ़ी को फल और शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, सभी को बढ़चढ़कर पौधारोपण करना चाहिए।