ग्रेटर नोएडा। आईआईए ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीएसआईडीसी में इंडस्ट्री एरिया के संबंध में यूपीसीडा के जनरल मैनेजर संदीप चंद्रा व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय तिवारी व आरएम अजय दीप से मुलाकात की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक में निष्कर्ष निकला कि सबसे पहले 7 दिन के अंदर सारी सड़कों जहां पर टूटी हुई है, उनको चिन्हित किया जाएगा और उसका भराव किया जायेगा। उसके साथ में ही इंडस्ट्री एरिया वाइज ड्रेनेज के लिए एस्टीमेट बनाकर प्रशासन को भेजा जाएगा। संदीप चंद्र ने आश्वासन दिया है कि लोहिया खार नाले को भी जल्दी साफ किया जाएगा। आईआईए के साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक रही और आईआईए के सदस्यों को उम्मीद है कि जीएम यूपी सीडा के हस्तक्षेप के बाद यहां पर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बैठक में ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन सर्वेश गुप्ता, पी.के. तिवारी, श्रीकेश पाठक, मनोज सिंघल, यू.के. शर्मा, मदन लाल श्रीवास्तव एवं संजीव शर्मा उपस्थित थे।