आईएचजीएफ-दिल्ली फेयर में रैंप पर दिखा आधुनिक डिजाइनों का तड़का

 

-विदेशी पर्यटकों की आवाक से भारतीय प्रदर्शकों में उत्साह

ग्रेटर नोएडा,। इंडिया एक्पोमार्ट में चल रहे भारतीय हैंडीक्राफ्ट एवं उपहार मेले में दूसरे दिन विदेशी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गयी। इस दौरान  ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि आईएचजीएफ-दिल्ली मेला ऑटम 2019 के 48वें संस्करण में विदेशी खरीदारों की तादाद को देख कर भारतीय प्रदर्शकों में उमंग आ गई है। यह मेला 16-20 अक्टूबर 2019 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आयोजित किया जा रहा है।

IHGF-DELHI FAIR AUTUMN 2019

आईएचजीएफ-दिल्ली मेले में पहली बार शामिल हुईं अमेरिका के अर्थ ट्रेजर्स की ओमाया सिसेमोर और दक्षिण अफ्रीका की एंटोइनेट स्टैन्डर ने कहा कि वो 3200 से अधिक भारतीय प्रदर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर अनेकों प्रकार के भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं। बीते पांच वर्षों से इस मेले में शिरकत कर रहीं एक अन्य अमेरिकी खरीदार जेसिका विल्सन ने फर्नीचर और जूलरी की खरीदारी की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर भारत में जागरूकता की दिशा में मेले का यह संस्करण रीयूज, रिफ्यूज और रीसायकल के थीम पर केंद्रित रखा गया है। दूसरे दिन फैशन शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

मॉडल्स ने रैम्पस पैर फैशन ज्वेलरी, एक्सेसरीज जो कि एक्जिबिटर्स जैसे की क्रॉक्स ज्वेलरी, ओरिएण्टल एक्सपोर्ट्स, सीए क्राफ्ट्स, विनायक एक्सपोर्ट्स ओर कें वयसरताज द्वारा प्रदान किये थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *