ग्रेटर नोएडा,24 नवम्बर। नॉलेज पार्क स्थित आई बिजनेस इंस्टीट्यूट(आईबीआई) ग्रेटर नोएडा को बेस्ट इंस्टीट्यूट इन इंडस्ट्री लिंकेज और टॉप इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 2019 का एजूकेशन एक्सिलेन्स अवार्ड से एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आईबीआई संस्थान लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर अवार्ड मिल चुका है। यह अवार्ड सुजीत रॉय मैनेजिंग डायरेक्टर आईबीआई ने दिल्ली में आयोजित ताज होटल में जाने माने एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान से ग्रहण किया। आईबीआई संस्थान लगातार उद्योगों को केन्द्रित करते हुए शिक्षा को कोर्स में शामिल किया है ताकि संस्थान से निकलने वाले विद्यार्थी एक अच्छा प्रबंधक बनकर निकलें। संस्थान का वादा है कि भविष्य में ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करना है जिससे भविष्य में औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी का समाना न करना पड़े। इस अवसर पर सुजीत रॉय ने बताया कि इस अवार्ड से पीछे संस्थान से जुडे शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। संस्थान के शिक्षक औद्योगिक क्षेत्र में मांग के हिसाब से विद्यार्थियों को प्रबंधकीय शिक्षा दे रहे हैं, ताकि उनके कैरियर और स्किल में निखार आए।