ग्रेटर नोएडा,18 फरवरी। नॉलेज पार्क स्थित इन्नोवेटिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय अवसाद, बेचैनी एवं आक्रामक व्यवहार का व्यक्तिगत एवं समाज में प्रभाव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मंजूषा चौधरी, विभागाध्यक्ष कुरुक्षेत्र विवि एवं डॉ. दिव्या बोहरा, विभागाध्यक्ष, जामिया हमदर्द कॉलेज ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डाला एवं छात्रों एवं शिक्षकों के ज्ञान विस्तार हुआ। महासचिव के प्राचार्य डॉ. हरिओम शर्मा ने सभी छात्रों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. के. आर. डॉ. तितिक्षा शर्मा ने छात्रों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विषयों में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कॉलेज एवं बाहर से आए हुए छात्रों एवं अतिथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह ने सभी छात्रों एवं गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।
इन्नोवेटिव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन
