–शपथ लेने वाले मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन के साथ पीठाधीश्वर के रूप में पैर छूकर लिया आशीर्वाद
–कई बार की चर्चा के बाद ढाई साल बाद हो रहे पहले मंत्रिमंडल विस्तार
–शपथ लेने वाले 23 मंत्रियों में से 18 चेहरे नये
लखनऊ,21 अगस्त। राजभवन का गांधी सभागार। कई बार की चर्चा के बाद बुधवार को #योगी सरकार के मंत्रीमंडल का पहला विस्तार# था। कइयों को शिद्दत से इस घड़ी की प्रतीक्षा थी। अपने काम-काज के बूते कुछ माननीयों को तरक्की (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट) और कुछ को खुद को साबित करने के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने की। जिनको भी यह मौका मिला उनके चेहरे खुशी से दमक रहे थे।
शपथ ग्रहण की औपचारिकता के बाद जब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को बारी-बारी से पुष्प गुच्छ दिये तो मंच पर पद और परंपरा का संगम भी दिखा। अपवाद को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने जिसे भी पुष्प गुच्छ दिया सब परंपरा (गोरक्षपीठाधीश्वर) के आगे श्रद्धा से झुकते दिखे। सबने इस रुप में उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिए। अति उत्साह में मंच से भारत माता के नारे लगे तो सभागार में बैठे समर्थकों ने हर-हर महादेव का भी उदघोष किया। इसके पहले कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली। डॉ महेंद्र सिंह ( एमएलसी), सुरेश राणा (विधायक थाना भवन-शामली),अनिल राजभर (विधायक शिवपुर वाराणसी), भूपेंद्र सिंह (एमएलसी), रामनरेश अग्निहोत्री (विधायक भोगांव मैनपुरी), कमला रानी वरुण विधायक घाटमपुर कानपुर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।नीलकंठ तिवारी विधायक वाराणसी दक्षिण, कपिलदेव अग्रवाल विधायक मुजफ्फर नगर शहर, सतीश द्विवेदी विधायक इटवा सिद्धार्थनगर, एमएलसी अशोक कटियार, श्रीराम चौहान विधायक घनघटा बस्ती, रविंद्र जायसवाल विधायक वाराणसी (उत्तर) राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं। नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री थे, अब इन्हें स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया गया है। जबकि नए चेहरों में कपिल देव, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान और रवींद्र जायसवाल को शामिल किया गया है।
ग्यारह विधायक बने राज्यमंत्री
अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंद स्वरूप शुक्ला, गिर्राज सिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, निलीमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रामशंकर सिंह पटेल, अजित सिंह पाल और विजय कश्यप।
इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, खनन राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया था। स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
योगी मन्त्रिमण्डल विस्तार
(कैबिनेट मंत्री)
1- डॉ. महेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
2-सुरेश राणा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
3 – भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
4 – अनिल राजभर ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
5- रामनरेश अग्निहोत्री ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
6 – कमलरानी ने ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
(राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार)
1 – नीलकंठ तिवारी ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री की शपथ ली
2 -कपिलदेव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
3- सतीश द्विवेदी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
4 – अशोक कटारिया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
5 – श्रीराम चौहान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
6 – रविंद्र जायसवाल सतीश द्विवेदी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली
(राज्यमंत्री)
1 – अनिल शर्मा ने राज्यमंत्री की शपथ ली
2 – महेश गुप्ता ने राज्यमंत्री की शपथ ली
3 – आनंदस्वरूप शुक्ला ने राज्यमंत्री की शपथ ली
4 – विजय कश्यप ने राज्यमंत्री की शपथ ली
5 – गिरिराज सिंह धर्मेश ने राज्यमंत्री की शपथ ली
6 – लाखन सिंह राजपूत ने राज्यमंत्री की शपथ ली
7 – नीलिमा कटियार ने राज्यमंत्री की शपथ ली
8 – चौधरी उदयभान सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली
9 – चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली क्षत
10 – रमाशंकर पटेल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली
11 – अजीत सिंह पाल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली