ग्रेटर नोएडा,19 दिसम्बर। नॉलेज पार्क-3 स्थित एक्यूरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ओरियेन्टेशन सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. (प्रो.) आर.के. खार, (भूतपूर्व डीन, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, दिल्ली), एवं दिनेश कुमार शर्मा,जनरल मैनेजर, क्वालिटी एसोरेन्स, टीसी हेल्थ केयर, और इन्स्टीट्यूट की अध्यक्षा पूनम शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर की। इस मौके पर इन्स्टीट्यूट की अध्यक्षा पूनम शर्मा ने नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उनको सोशल डिस्टेन्सिंग और कोविड से बचाव के लिये सावधानी ही सुरक्षा है का मूल मंत्र दिया एवं अपने भविष्य के प्रति सचेत रहना व पूरी लगन एवं निष्ठा से अध्ययनरत रहने पर बल दिया। यही नहीं फार्मेसी से जुड़े हुए कुछ बारीक बिन्दुओं पर भी प्रकाश डाला जिससे भविष्य में सभी छात्र व छात्राएं लाभान्वित हो सकें। ओरिएन्टेशन सप्ताह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों नें भी उपस्थित फार्मेसी विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से प्राप्त ज्ञान के द्वारा अवगत करवाया और फार्मेसी से जुड़ी हुई बारीकियों पर बल देते हुए विभिन्न प्रकार की रणनीति के बारे में जानकारियां दी।
प्रो. खार ने अपने 35 वर्षो का अनुभव एवं फार्मेसी क्षेत्र के नये-नये शोध के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बायो साइंस और पैरामेडिकल तथा मरीज और दवा के सामजस्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कोविड में फार्मासिस्ट की उपयोगिता और फार्मासिस्ट की भूमिका पर जानकारी दी। उन्होंने प्रोडक्ट बायोलॉजी और वाडी के साथ सामजस्य पर जोर दिया। विद्यार्थियों को कैरियर चुनने व उसका सही आंकलन कर उसकी निरन्तरता कायम रखने पर भी बल दिया। कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर दिनेश कुमार शर्मा (जनरल मैनेजर, क्वालिटी एसोरेन्स, टीसी हेल्थ केयर ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं से फार्मास्टियुकल इंडस्टी में क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एशोरेन्स,जी.एम.पी. गाइड लाइन्स और फार्मा इंडस्ट्री के लिए कैसे अपने आप को तैयार करें, इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने भी अपने ज्ञान से विद्यार्थियों को ओत-प्रोत कराया व यह भी बताया कि मानव जीवन धुरी की तरह कार्य करता है एवं उनके जीवनशैली व कार्यप्रदर्शन पर डायरेक्ट प्रभाव डालता है और उन्हें अपने कैरियर के प्रति सचेत करने में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर संस्थान द्वारा समस्त नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को सैनेटाइजेशन किट, मास्क आदि वितरित किये गये। इस मौके पर इन्स्टीट्यूट के सभी डायरेक्टर, शिक्षकगण एवं एक्युरेट कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी-आलोक सिंह, कल्पना, हेमन्त, रश्मि, गुरूदयाल आदि मौजूद रहे।