-सौ विद्यार्थियों को प्रति वर्ष डेटा सम्बन्धी निःशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण
ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में वीएमवेयर आईटी एकेडमी का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डाटा लोकलाइजेशन की दिशा में किए जा रहे हैं प्रयासों के साथ कदम मिलाने के लिए एनआईईटी ने वीएमवेयर आईटी एकेडमी की स्थापना अपने कैंपस में की है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जैकलिन बार्कर- ग्लोबल प्रोग्राम मैनेजर-वीएम वेयर आईटी एकेडमी, सम्माननीय अतिथि सचिन कुमार-रीजनल प्रोग्राम मैनेजर- वीएम वेयर आईटी एकेडमी, आईसीटी एकेडमी से राघव श्रीनिवासन तथा आनंदबाबू, एनआईईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा, निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे, निदेशक परियोजना डॉ प्रवीण पचौरी, विभागाध्यक्ष तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जैकलिन बार्कर ने छात्रों के बीच जाकर मुक्त संवाद किया तथा उन्हें क्लाउड कंप्यूटिंग एवं डाटा लोकलाइजेशन के विषय में नवीनतम जानकारियां दी। जैकलिन ने कहा कि किस प्रकार डाटा लोकलाइजेशन की सहायता से प्रभावी एवं उपयोगी आंकड़ों को सुरक्षित किया जा सकता है जो किसी भी देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैकलिन ने विद्यार्थियों के कौशल वर्धन के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए एनआईईटी की सराहना की। वीएम वेयर आईटी एकेडमी के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर सचिन कुमार ने छात्रों को एकेडमी के द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एनआईईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने कहा कि एनआईईटी, वीएमवेयर आईटी एकेडमी का पहला रीजनल सेंटर है। इसमें प्रतिवर्ष बीटेक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 100 विद्यार्थियों को डेटा संबंधी तकनीकों पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि उनकी रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में समुचित एवं प्रभावी डेटा अर्थव्यवस्थाओं के विकास की गति की दिशा को तय करने में सहायक एवं निर्णायक होगा। रमन बत्रा ने कहा कि एनआईईटी अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास, कौशल वर्धन एवं उनकी रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के अंत में बीटेक-सूचना तकनीक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कुमुद सक्सेना ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।