ग्रेटर नोएडा,20 दिसम्बर। शैक्षिणक वर्ष 2019-20 के आधार पर सी.ई.जी.आर(सेन्टर फार एजूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च) द्वारा उत्तर-प्रदेश के समस्त विद्यालयों पर किए गए सर्वेक्षण में चयनित विद्यालयों में से हमारे विद्यालय को सर्वोत्तम विद्यालय पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है। सी.ई.जी.आर एक ऐसी शैक्षणिक संस्था है जिसका कार्य शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई संभावनाओं को खोजना एवं शिक्षारत विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों तक पहुँचाना हैं।
शैक्षिणक गुणवत्ता, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा शिक्षा की दिशा में किए गए नवीन प्रयास एवं शोध को सबसे प्रभावी माना तथा समस्त चयनित विद्यालयों में से एक हमारे विद्यालय एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा को उत्तर-प्रदेश में सर्वोत्तम विद्यालय पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया । इस संस्था ने हमारे विद्यालय की उच्चस्तरीय संकाय की सराहना भी की। जिसका श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह को जाता है जो छात्रों को मार्ग में आने वाली कठिनाइयों से डट कर मुकाबला करने, हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं तथा निराश होने वाले छात्रों का प्रेम तथा सहयोग से उनका मनोबल बढ़ाती हैं। विद्यालय के छात्र भी हर क्षेत्र में , चाहे वह कला हो ,शिक्षा हो या खेल प्रत्येक क्षेत्र में बढ़- चढ़ कर उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।