ग्रेटर नोएडा,25 जून। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को जेवर पुलिस ने दबोचा है, जिनके पास से चोरी की 21 बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, जेवर, जहांगीरपुर और ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं की जांच पड़ताल में जुटी जेवर कोतवाली पुलिस को गुरुवार सुबह वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र के दयानतपुर रोड पर चौधरी रेस्टारेंट के पास से दो बाइकों पर सवार चार अभियुक्तों को धर दबोचा,जिनकी पहचान नितिन, बब्लू, राहुल व राजा भारती के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि दोनों बाइक जेवर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर से चोरी की गई थी। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि चारों का एक सक्रिय गिरोह है,जो जेवर, जहांगीरपुर, अलीगढ़ तथा हरियाणा के फरीदाबाद आदि क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त नितिन बुलंदशहर के ग्राम भटवारा, बब्लू जेवर क्षेत्र के चामडवाला, राहुल ग्राम दयानतपुर व राजा भारती ग्राम रामपुर बांगर का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर अलग- अलग स्थानों से चोरी की गई 21 बाइक बरामद की है। जिनमें से 10 बाइक अलीगढ़ से 2 बाइक हरियाणा से जबकि अन्य जेवर व जहांगीरपुर से चोरी की गई है। बाइक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे। गिरोह के दो सदस्य बाइक खड़ी करने वाले व्यक्ति का पीछा करते थे, जबकि दो बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे। अभियुक्त बब्लू जेवर में मोटर मैकेनिक की दुकान चलाता है।
कई राज्यों में वाहन चोरी करने वाले गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की 21 बाइक हुई बरामद
