ग्रेटर नोएडा,28 जनवरी। सिकंदराबाद क्षेत्र के बीबीसी स्कूल में श्रीमति किरण चोपड़ा की याद में एयर राइफल व एयर पिस्टल निशानेबाजी की चार दिवसीय प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ी निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर के कमांडो शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और एयर पिस्टल मे अंडर-8 लिटिल चैम्पियनशिप में अनाया अब्बास प्रथम, दीयान मावी द्वितीय तथा तनवीर खटाना तृतीय स्थान पर, अंडर-12 में क्षितिज अधाना प्रथम, यश गर्ग द्वितीय तथा मनीष व देवांश मैच मेडल तृतीय स्थान पर रहे। एयर राइफल में अंडर-14 में तपस्वी प्रथम, लक्ष्य द्वितीय तथा आदित्य तृतीय स्थान पर, अंडर-19 मे सेतु प्रथम विपिन द्वितीय तथा सिवांश तृतीय स्थान पर रहे। एकेडमी के कोच व डायरेक्टर कमाण्डो अशोक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों के द्वारा बच्चों का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ एक अच्छे व्यक्तित्व का भी निर्माण होता है।
कमांडो शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने एयर राइफल व पिस्टल में हासिल किये कई पदक
