ग्रेटर नोएडा। संस्था अंतस् की तीसरी काव्य गोष्ठी ग्रेटर नोएडा में संस्था के प्रचार सचिव ओम रायज़ादा के घर सेक्टर पी-थ्री पर आयोजित की गयी, जिसमें कवियों ने कविता पाठ किया। गोष्ठी की अध्यक्षता उर्दू ग़ज़ल की बारीकियों के माहिर श्याम सरन भटनागर “शादाब” ने की। गोष्ठी के मुख्य अतिथि आदेश त्यागी व विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश ‘यती’ ने अपनी शायरी से सभी का दिल जीत लिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शादाब साहेब ने ग़ज़ल की बारीकियों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी का संचालन प्रसिद्ध शायरा पूनम माटिया ने बड़े ही शानदार अंदाज़ में किया। इस दौरान अंशु जैन, कामना मिश्रा, हेमंत शर्मा ‘दिल’, विनोद कुमार, दुर्गेश अवस्थी व ओम रायज़ादा ने बहुत सुंदर काव्य पाठ किया। समाजसेवी आलोक सिंह ने एक सुधी श्रोता के रूप में उपस्थित होकर गोष्ठी का आनंद लिया ।
काव्य गोष्ठी में कवियों ने उर्दू गजल को गुनगुनाया
