रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक किसान के खेतों में पड़े धान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस जानकारी से इंकार कर रही है। गांव मेंहमदपुर निवासी किसान होतीलाल का आरोप है कि उसने गत 4 नवम्बर को अपने धानों की झड़ाई की थी। अधिक रात होने के चलते किसान खाना खाने अपने घर आ गया और वहीं सो गया। इसी दौरान किसी ने खेत से करीब 20 कुंतल धान चोरी कर लिये। पीड़ित ने गांव के ही लोगों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। उधर घटना के बाद से अन्य किसानों में हलचल का माहौल है और खेतों पर सो कर अपने अनाज की रखवाली कर रहे हैं।