किसान एकता संगठन विस्तार में छाई रही राम मंदिर की चर्चा

रबूपुरा। बुद्धवार को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता ने गांव मकनपुर खादर में एक बैठक आयोजित कर श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। लोगों को सम्बोधित करते हुए संगठन महिला मोर्चा की राष्टीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि देश की जनता को सदियों से जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था आज वो खत्म हुआ और आमजन में खुशी की लहर है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी जाने के उपरान्त आज जो प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है उसे ब्यां नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए प्रताप सिंह, प्रेमपाल सिंह, आकाश भाटी, भरतपाल, रामअवतार, विशाल, सुनील, पवन आदि को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा अन्य कई लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान सुखवीर सिंह, जगदीश शर्मा, गवेन्द्र, नितिन आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *