रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की टयूबैल से ट्रांस्फार्मर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव रौनीजा निवासी खुशहाल ने शिकायत की है कि उपकेंद्र के भाईपुर फीड़र पर गांव के जंगल में उसकी टयूबैल लगी है। गुरूवार शाम हर रोज की तरह वह टयूबैल बंद कर अपने घर आ गये। इसी दौरान चोरों ने वहां लगा 25 केवीए का ट्रांस्फार्मर चोरी कर लिया।