रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत पिछले कई दिन से परेशान कर रहे कुछ ग्रामीणों द्वारा बुद्धवार को गाली-गलौच करते हुए जबरन एक किसान के खेत की बाउन्ड्रीबाल को गिराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से हताश पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीसीपी से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर डीसीपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में तथा थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। गांव भाईपुर निवासी किसान टेकचंद शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि बुधवार को वह अपने गांव स्थित खेत पर काम कर रहे थे। आरोप है इसी दौरान गांव के ही करीब आधा दर्जन व्यक्ति हथियारों लैस वहां जा धमके और गाली-गलौच करते हुए किसान के खेत की दीवार को गिरा दिया तथा विरोध करने पर हवा में हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बकौल पीड़ित उक्त लोग करीब एक माह से परेशान कर रहे हैं तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मामले की कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस व उक्त लोगों की साठ-गांठ के चलते हर बार पीड़ित को टरका दिया गया। जिसके चलते पीड़ित ने उक्त से जान-माल की क्षति की आशंका जताते हुए डीसीपी से न्याय की गुहार लगाई है।
किसान ने लगाया बाउन्ड्रीबाल गिराने का आरोप, पुलिस की कार्रवाई से हताश पीड़ित ने डीसीपी से लगाई न्याय व सुरक्षा की गुहार
