रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव मेंहदीपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर खेत पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने उक्त संबंध में तहसील दिवस में भी पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र के मुताबिक हनीफ पुत्र अब्दुल गनी का आरोप है कि उसकी गांव स्थित गाटा संख्या 393, 460 व 476 कृषि भूमि है। जिसके पास में एक बाहरी व्यक्ति ने दूसरे गाटा संख्या में भूमि खरीद रखी है तथा वह कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर पीड़ित की भूमि कब्जाने का प्रयास कर रहा है। जबकि दोनों के बीच एक चल रास्ता मौजूद है और पीड़ित के खेत से उक्त का कोई सम्बंध नहीं है। पीड़ित ने 6 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बकौल पीड़ित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की जा चुकी है।