ग्रेटर नोएडा।गलगोटिया काॅलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी ग्रेटर नोएडा में फ्रेशर पार्टी 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें नए शत्र के छात्र छात्राओ का स्वागत भव्य पार्टी का आयोजन कर किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बडचढ कर भाग लिया। और सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो की प्रस्तुती कर उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाँस, गायन, डिबेट, टैलेंट हंट, रैम्प शाॅ, डीजे नाईट और फेैशन शाॅ की झलकियाँ बहुत ही आकर्षक रही। छात्र, छात्राओं ने फेशन शाॅ में रैम्प करते हुए अलग अलग परिधानो को बहुत ही अनुठे अंदाज में प्रस्तुत किया। सिनियर व जुनियर वर्ग के छात्रों द्वारा एक ही मंच पर नृत्य, गायन, नाटक और सांस्कृतिक प्रोग्रामों का मंचन कर सामाजिक एकता व सदभावना का संदेश दिया। गलगोटिया के डाँस ग्रुप स्टुडियो-डी ने शानदार डाँस कर शमा बाँधा। कार्यक्रम में डीजे कैंडिस-रेडिंग ने अपनी धुनो पर सभी छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मिस्टर फ्रेशर तथा मिस फ्रेशर की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें ज्यूरी ने सभी वर्गांे के अंकों के आधार पर मि. फ्रेशर 2019 दिपाँंशु गौतम और मिस. फ्रेशर शिवांगी को चुना गया। मिस्टर हैंडसम शौर्या मिस0 ब्यूटिफुल नताशा बैस्ट ड्रैसिस कृषिण व जांह्वी और बैस्ट टैलेंटिड आर्यन व स्नेहा को चुना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र सर्वांगीण विकास अधिकारी अमन तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान काॅलिज के निदेशक डाॅ. वी. के. द्विवेदी और अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।