गलगोटिया में 31वीं यूपी एनसीसी बटालियन की वार्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय की 31वीं यूपी एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में एनसीसी उत्तर-प्रदेश के द्वारा वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि (ग्रुप कमांडर) ब्रिगेडियर एस.पी. सिंह रहे। संगोष्ठी में एनसीसी 31 वीं वाहिनी से सम्बंधित सभी स्कूलों के लगभग 350 कैडेटस और छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संगोष्ठी में ब्रिगेडियर एस.पी. सिंहा ने यूपी 31 वीं बटालियन के सभी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए वार्षिक प्रगति रिर्पोट का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर सिन्हा ने सभी कैडेटस को पर्यावरण की आवश्यकता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कैम्पस में पौधा रोपन भी किया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अन्त में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटस ने अन्य कैडेटस के साथ मिलकर अपनी वार्षिक प्रगति रिर्पोट को एनसीसी अधिकारियों के समक्ष पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की एनसीसी प्रतिनिधि गार्गी त्यागी ने की। इस दौरान एनसीसी से जीसीआई ललीता, हवलदार जगवीर सिंह, हवलदार रज्ज़ाक विश्वविद्यालय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया प्रो. वाइस चांसलर प्रदीप कुमार, श्रीशान्त शर्मा, गलगोटिया विश्वविद्यालय अमन तिवारी छात्र सर्वांगीण विकास अधिकारी गलगोटिया विश्वविद्यालय आदि लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *