ग्रेटर नोएडा,14 नवम्बर। गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस के द्वारा उद्योग पर मंदी का दबाव विषय पर एक दिवसीय वार्षिक प्रबंधन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय उद्यमशीलता, नवाचार का विश्लेषण और प्रबन्ध की विविधता रहे। संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अथिति और गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिन पर वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। संगोष्ठी में मुख्य वक्ताओं के रूप में कोटेक महिन्द्रा के वाइस प्रेसिडेंट मनमीत पाल सिंह, जैबरोस एडवर्टाइजिंग एण्ड मार्केटिंग प्राइवेट लि. के एम. डी. सुभाष जगोटा, शुरभि ग्रुप के डायरैक्टर उदित अग्रवाल और एक्सा फाइनेंस इण्डिया से पंकज तोमर ने भाग लेकर छात्रों को भारतीय उद्योग की आर्थिक मंदी की स्थिति और उसके प्रबंधन से अवगत कराया। संगोष्ठी में सबसे पहले कोटेक महिन्द्रा के मनमीत पाल सिंह ने छात्रों को बैंक के एनपीए पर जानकारी देते हुए उद्योग आर्थिक मंदी पर प्रकाश डाला। सुभाष जगोटा ने प्रेरक अभिभाषण के साथ शुरूआत करते हुए बताया कि उद्योग में आर्थिक मंदी के दबाव को कैसे नियंत्रित किया जाता हैं। अन्य स्पीकर विकास गुप्ता ने बताया कि कोई भी देश अपनी अर्थ व्यवस्था को अस्थिरता के दौर में कैसे व्यवस्थित करें।