ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर द विजडम ट्री स्कूल के बच्चों ने ग्रेनो वेस्ट में विभिन्न सोसाइटियों में जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें गाँधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया है। छात्र-छात्राओं ने नाटक के जरिए लोगों को गाँधीजी के जीवन से, उनके व्यक्तित्व व आदर्शवाद से, सत्य, अहिंसा, अधिकार, कर्तव्य और आज़ादी के प्रति किए गए अहिंसात्मक कार्यों से रू-ब-रू कराया। लोगों ने बच्चों की इस पहल की खूब सराहना की। स्कूल के चेयरमैन के. के. श्रीवास्तव और प्रधानाध्यापिका सुनिता ए. शाही ने भी स्कूल के बच्चों तथा लोगों से गांधीजी के आदर्श पर चलने का आग्रह किया।