क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़ने से ग्रामीणों में पनप रहा दहशत का माहौल
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत मंगलवार को एक मासूम के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है और दहशत का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मासूम समेत आधा दर्जन परिजनों को आइसोलेट सेंटर भेजा है तथा मकान के आस-पास करीब 3 सौ मीटर एरिया को सील करते हुए सैकड़ों लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। गांव को सेनेटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार बिट्टू का एक वर्षीय पुत्र निमोनिया से पीड़ित था। जिसका फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताया जाता है कि उपचार के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने 16 मई को जांच के लिए सैंपल भेजा था। जिसकी 19 मई को रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर जेवर एसडीएम गुंजा सिंह, तहसीलदार दुर्गेश कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुचे व संक्रमित बच्चे के माता-पिता व परिवार के 6 सदस्यों को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है तथा आस-पास के एरिया को सील करते हुए करीब 250 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि गत 27 अप्रैल को रबूपुरा के गांव जौनचाना में तथा 13 मई को जेवर के एक निजी अस्पताल का चिक्तिसक कोरोना संक्रमित पाये गये थे। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते लोगों में दहशत का माहौल है।
गांव में मासूम कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हडकंप, सैकड़ों हुए क्वारंटीन
