-अध्यक्ष पद पर तेज सिंह नागर व अनिल चेची ने महासचिव पद की जिम्मेदारी सम्भाली
ग्रेटर नोएडा,23 नवम्बर। सेक्टर गामा-एक के सामुदायिक भवन में नव निर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। तेज सिंह नागर ने अध्यक्ष पद की, अनिल चेची ने महासचिव पद और नीरज सिंघल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। सभा की अध्यक्षता कर रहे संतराम भाटी ने नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन कर रहे एस. पी. शर्मा ने टीम को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी। पूर्व अध्यक्ष राजू नागर ने नई टीम को अपनी शुभकामनाओं के साथ अपनी तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, विजय प्रधान, वीरेंद्र सिंह, महेश भाटी, जगत नागर, परशुराम यादव, जे. पी. रावत, जगदीश कपासिया, पवन नागर, शेखर नागर, अनिल बघेल, राजीव रंजन, रघुवर दास तोमर, नितिन डालिया, हरवीर मावी, राहुल, अनिल चौधरी, हातम भाटी, यतेंद्र नागर, डिंपल नागर, ईश्वर चंद, सतेंद्र भाटी, दलबीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
गामा-एक आरडब्ल्यूए के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
