गौड़ यमुना सिटी में घर खरीददार को मिला पजेशन

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गौड़ यमुना सिटी के 16 पार्कव्यू में सोमवार को पहले परिवार को उनका घर हैण्डओवर किया गया । फ़्लैट के ओनर संतोष कुमार अपनी पत्नी सहित फ़्लैट की चाभी पाकर काफी खुश थे।

यमुना एक्सप्रेसवे में पहली बार किसी भी प्रोजेक्ट में घर हैण्डओवर किया गया है। क्षेत्र में पहले के मुक़ाबले विकास में तेजी आई है जिसमें जेवर एअरपोर्ट प्रमुख है। एअरपोर्ट के उद्घोषणा के बाद ही क्षेत्र में कई विकास की संभावनाएं बढ़ी है | इसके साथ ही वहां कारोबार की संख्या में भी वृद्धि आई है जिसमें वेयरहाउस, फ़ूड पार्क, कई मल्टीनेशनल कंपनियों के आने की वजह से क्षेत्र में घरों की मांग भी बढ़ गई है। इसके बाद से ही क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाएं लांच हुए हैं। जिसमें इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से कई लोगों का आकर्षण बढ़ा है । गौड़ यमुना सिटी कुल 250 एकड़ में बनाया जा रहा है जो जेवर एअरपोर्ट के पास ही स्थित है। इसके अलावा टाउनशिप में श्री कृष्णा भगवान की 108 फिट ऊँची मूरत का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे अब लोगों की पहली पसंद बनते नजर आ रहा है। खासकर क्षेत्र में पहले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब यमुना सिटी में आम जन-जीवन भी नजर आएगा। इस मौके पर गौड़ ग्रुप के एमडी मनोज गौड़ ने बताया की जेवर एअरपोर्ट के बाद से यमुना एक्सप्रेसवे में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी बूस्ट मिला है ।हमारे लिए यह बड़ी कामयाबी और ख़ुशी की बात है कि हमने अपने इंटीग्रेटेड टाउनशिप गौड़ यमुना सिटी में 16 पार्कव्यू में फ्लैट हैण्डओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है की जल्द ही क्षेत्र में घरों की मांग की संख्या में तेजी आएगी।  

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *