ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय के १०३वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डीन छात्र कल्याण डाँ. मनमोहन सिंह ने सभी स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं को पंडित जी के आदर्शों पर चलने हेतु उनके जीवन के विभिन्न संस्मरण सुनाकर प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन. एस.एस. यूनिवर्सिटी कोर्डिनेटर डा. सुशील कुमार ने पंडित जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। अंत में स्कूल ओफ बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा. भूपेंद्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा. नागेन्द्र सिंह, डा. समर रक्सीन, डा. प्रकाश चन्द्र दिलारे के साथ अन्य स्कूलों के शिक्षकगण डा. रेखा पुरिया, डा. नवीन कुमार एवं सभी इकाइयों के अनेक स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाएँ मौजूद रहे ।