ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी सोसाइटी के 12 अवेन्यु को डेवलपर द्वारा अब सोसाइटी के लोगों को हैण्डओवर कर दिया गया है। ग्रेनो वेस्ट की यह पहली सोसाइटी होगी, जिसमें सफलतापूर्वक ऑक्यूपेंसी के बाद बायर्स के हाथ में सोसाइटी की देखभाल सौंपी गई है। गौड़ सिटी ग्रेनो वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी है जिसमें लगभग 15000 से भी ज्यादा परिवार रह रहें है। इसमें से चुनाव के बाद सबसे पहले 12 अवेन्यू को हैण्डओवर किया गया। जीसी 12 सोसाइटी का ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट पहले ही अक्टूबर 2016 में प्राप्त हो चुका है और सभी संबंधित एनओसी जैसे की लिफ्ट एनओसी, फायर एनओसी, प्रदूषण एनओसी आदि अधिकारियों से जारी कर दिया गया था। इसके अलावा सभी दस्तावेजों को एओए टीम के साथ भी साझा किया गया है। यूपी एपार्टमेंट अधिनियम के अनुसार एओए को पंजीकृत करना और इस तरह एओए को संचालन सौंपना एक आवश्यकता थी। जीसी 12 एवेन्यू की सुविधाओं को पिछले चार वर्षों से आईपी एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड (एक बाहरी रखरखाव एजेंसी) द्वारा संभाला जा रहा था। अब जीसी 12 की सारी रख-रखाव की ज़िम्मेदारी रेसिडेंट्स को सौंप दी गयी है।
गौड़ सिटी 12 अवेन्यू सोसाइटी निवासियों को किया हैण्डओवर
