रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र में रह रहे आरोपी को पकड़ने आई गैरप्रान्त व स्थानीय पुलिस पर परिजन व अन्य लोगों द्वारा हाथापाई करते हुए आरोपी को छुड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। इसी के साथ पुलिस के हथियार लूटने का भी प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल को देखकर कर आरोपी फरार हो गये। कोतवाली पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गांव मेंहदीपुर निवासी रहीस पुत्र फरियाद के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद में सेव का ट्रक बेचने का मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ अभियुक्त की गिरफतारी के लिए गांव पहुंची और उसे दबोच लिया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी व उसके परिजनों ने पुलिस से हाथापाई व पथराव शुरू कर दिया और मौका पाकर वह फरार हो गया। हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ। वहीं सूत्रों की मानें तो आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस के हथियार लूटने का भी प्रयास किया गया लेकिन सूचना मिलने पर पहंुचे भारी पुलिस बल को देख सभी फरार हो गये और पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि आरोपी रहीस व उसके भाई एवं करीब डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है तथा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ग्रमीणों ने पुलिस से हाथापाई कर आरोपी छुड़ाया
